
बिलासपुर,,, तारबहार थाना क्षेत्र में ट्रांजेक्शन सोल्युशन इंटरनेशनल प्रा.लि. कंपनी जो एसबीआई एटीएम का रख रखाव एवं मेंटनंस का कार्य करती है सुपरवाईजर द्वारा थाना आकर सूचना दिया कि दिनांक 21जुलाई को सुबह 09.00 बजे काल सेंटर से पता चला कि व्यापार विहार स्थित एटीएम मशीन में पैसा नहीं निकल रहा है जाकर चेक करने पर रूपये निकालने वाला सटर डैमेज था एटीएम में लगे सीसीटीव्ही का चेक करने पर एक व्यक्ति एटीएम के सटर बाक्स में लगे सटर को स्क्रुड्रावर से उठा कर एक पट्टी लगाते दिखाई दिया उसके बाद सत्यम चैक लिंक रोड एटीएम एवं गोल बाजार एटीएम में भी इसी प्रकार कि समस्या होना पता चला प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व किया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना तारबाहर पुलिस टीम बनाकर एटीएम का सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर प्रार्थी को पहचान हेतु साथ लेकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी किया गया जो घटना को अंजाम देने के बाद वह वापस भागने के लिये रेल्वे स्टेशन बिलासपुर में ट्रेन का इंतजार कर रहा था जिसे संदेह के आधार पर पुलिस हिरासत में थाना तारबाहर में लाकर पूछताछ करने बताया कि वर्ष 2015 से अपने अन्य दोस्तो के साथ राजस्थान में एटीएम मशीन तोडने का काम किया था पकडे जाने पर तीन साल जेल में रहा जेल से निकलने के बाद पुन एटीएम तोडकर पैसा चोरी करने का काम साथियो के साथ करता था वर्ष 2020 में पकडे जाने पर एक साल जेल में रहा जेल में रहने के दौरान अपने एक साथी से पट्टी फसाकर एटीएम से पैसा निकाने का काम सिखा तब से अकेले किसी भी अंजान शहर में जाकर घटना को अंजाम देता था शहर छोड़कर भाग जाता था दिनांक 19.जुलाई को उज्जैन से जबलपुर आया तथा जबलपुर से ट्रेन बैठकर दिनांक 21.07.2024 को बिलासपुर पहुचा था बिलासपुर शहर पहली बार आना बताया है पुलिस के द्वारा ना पकडे जाने पर छत्तीसगढ के अन्य शहरो में घटना को अंजाम देने कि मंशा होना बताया। बिलासपुर में व्यापार विहार एटीएम, लिंकरोड सत्यम चैक एटीएम एवं गोल बाजार एटीएम से कुल 40500 रूपये निकालना बताया है जिसमें से कुछ पैसा एटीएम में ही फस जाना तथा कुछ पैसे खर्च कर देना बताया है आरोपी बहादुर चैकीदार से रकम 33000 रूपये नगद एवं स्क्रूड्राईवर एवं दो नग पट्टी जप्त किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

तरीका ए वारदात – ऐसे शहर का चयन करना जहां रात्रि मे ट्रेन सफर करने के बाद सुबह पहुच जाये तथा किसी होटल या लाज मे रूकना ना पडे तथा कही अपनी पहचान ना बताना पडे वारदात करने के बाद तत्काल शहर छोडकर ट्रेन से बैठकर चले जाना।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रआर 351 किशोर वानी एवं आरक्षक मुरली भर्गव, मोहन कोर्राम का विशेष योगदान रहा।
तारबाहर पुलिस द्वारा एटीएम में पट्टी फसाकर पैसा चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी एटीएम मशीन में रूपये निकलने वाले सटर को स्क्रूड्राईवर से खोलकर उसमें पट्टी लगाता था जिससे पैसे फस जाता था और फिर बाद में पैसे को निकाल लेता था
आरोपी के विरूद्ध राजस्थान एवं नागपुर में दर्जनो अपराध है दर्ज आरोपी को तत्काल नहीं पकडा जाता तो कई घटनाओ को देता अंजाम
आरोपीः-👇
बहादुर चैकीदार पिता प्रहलाद राम चैकीदार उम्र 35 साल सा. ग्राम फुलियाना थाना पिलवा जिला डिडवाना राजस्थान*।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.25रेलवे का बॉक्सर या कानून से ऊपर? युवक को पीटकर अस्पताल पहुंचाया, FIR से कतरा रही पुलिस, दबंग कर्मचारी की दादागिरी पर सवाल, कब मिलेगा पीड़ित को न्याय?…
Uncategorized2026.01.24रायगढ़ में वर्दी पर दाग: वसूली के आरोप में प्रधान आरक्षक निलंबित, पुलिस महकमे में हड़कंप…
Uncategorized2026.01.24कलेक्टर–डीईओ–आईएएस जांच कमेटी सब बेअसर, शिक्षा विभाग का ‘सुपरपावर’ बाबू आखिर सस्पेंड, महीनों ड्यूटी से गायब, ट्रांसफर आदेश को ठेंगा, सवाल कायम—इतनी ताकत आखिर देता कौन, जादू चलेगा या नोट?…
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
