Breaking
25 Jan 2026, Sun

गोबरी पाठ रिसोर्ट में जुआरियों की सजी 4 फड़ की महफ़िल 22 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे कोटा पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर,,, कोटा क्षेत्र के अंतर्गत गोबरी पाट कोरी डेम के पास एक रिसॉर्ट में पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए 22 जुआरियो को पकड़ने में सफलता पाई है।इनके पास से पुलिस ने नगद रकम मोबाइल फोन ताश की पत्ती और आधा दर्जन से अधिक कार को जप्त किया है।कोटा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार कोरी डैम के किनारे कई फड लगाकर लोग लाखों रुपयों का जुआ खेल रहे है । इस सूचना पर तत्काल एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय को थाना प्रभारी कोटा के साथ पर्याप्त बल के साथ भेजा गया ।

पुलिस बल के पहुँचने पर जुआड़ियों के 4 फड़ लगे थे पुलिस को देखकर जुआड़ियों ने भागने का प्रयास किया किंतु पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ा और डैम के पास बने सिंचाई विभाग की बिल्डिंग के बाउंड्री में लाकर पुलिस के द्वारा शून्य में अपराध दर्ज कर किया गया,और सभी फड़ों की तलाशी ली गयी जिसमें ताश के पत्तों के अलावा कुल रक़म 349215 रुपये बरामद हुए हैं तथा कुल 22 जुआड़ी पकड़े गये। जुआरियों से 7 कारें और 22 मोबाइल ज़ब्त किए गए हैं।पुलिस ने इस मामले में सुनील यादव चाटींडीह रपटा चौक
श्याम मूर्ति चाटीडीह रामायण चौक
अमित सिंह लक्ष्मीनगर रायपुर
राजेश साहू गोंडपारा कोतवाली बिलासपुर
दिनेश सिंह बँधवापारा सतबहानिया मंदिर
संजीव साहू तखतपुर
महेश कुमार गबेल चांटीडीह
हरिओम साहू खमतराई बिलासपुर
चंद्रप्रकाश मेरावी नागोई तखतपुर
दीपक सोनी अशोक विहार फेज -2 बिलासपुर
अमित पहाड़ी निवासी सकरी बिलासपुर
अमित भारतै निवासी सकरी बिलासपुर
दीपक साहू गोदैया रतनपुर
संदीप मिश्रा निवासी नीलपैलेस बिलासपुर
शिवेंद्र प्रताप कौशिक नगोई तखतपुर बिलासपुर
राकेश सिंह दयालबन्द बिलासपुर
सूरज वस्त्रागार अमेरी बिलासपुर
संजय ध्रुव जबड़पारा बिलासपुर
श्रीकान्त तिवारी मंगला बिलासपुर
अकबर ख़ान 33 वर्ष दयालबंद बिलासपुर
जितेश मोर मालखरोदा शक्ति
अर्पित सहगल नारियल कोठी सिविल लाइन बिलासपुर।इनको पकड़ कर आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed