
बिलासपुर,,, गेमनानी के गेम से हो रहा बंठाधार 18 का 20 नही हो रहा 24 बिलासपुर लगता है जिला पंचायत के पास स्टाप की भरमार है तभी तो 2 साल के लिए प्रति नियुक्ति पर ग्राम तथा नगर निवेश विभाग में भेजे गए सहायक मयूर गेमनानी को 6 साल बाद भी जिला पंचायत ने वापस नही बुलाया जबकि इनके खिलाफ अवैध निर्माणों के नियमितीकरण में करोड़ो के खेल का आरोप है!
इस अधिकारी का नाम मयूर गेमनानी है, जो T.N.C. विभाग में वरिष्ठ योजना सहायक के पद पर कार्यरत हैं! मयूर गेमनानी का मूल विभाग जिला पंचायत है! और उन्हें 2018 में T.N.C. विभाग में दो साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था! हालांकि, आज तक वह उसी विभाग में बने हुए हैं! उनके खिलाफ सैकड़ों शिकायतें आई हैं! जिनमें विभागीय अनियमितताओं और अनुशासनहीनता के आरोप हैं! इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे सवाल खड़े हो रहे है..?
साल 2020 में उनके खिलाफ पुख्ता dastaकी शिकायतों के आधार पर एक जांच समिति का गठन किया गया था, जिसने उन्हें विभागीय अनियमितताओं और अनुशासनहीनता का दोषी पाया था। जांच रिपोर्ट के बाद समिति ने आदेश दिया था कि मयूर गेमनानी को तत्काल अपने मूल विभाग जिला पंचायत में भेज दिया जाए, लेकिन आज तक यह आदेश लागू नहीं हो सका है। इसके बजाय, सन 2024 में अरपा साडा विभाग के प्रभार का जिम्मा भी मयूर गेमनानी को सौंप दिया गया।
इससे भी गंभीर बात यह है कि मयूर गेमनानी को अरपा साडा विभाग का प्रभार देने के लिए नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से अनुमति की आवश्यकता थी, जो उन्हें प्राप्त नहीं हुई। बावजूद इसके, भानुप्रताप पटेल, प्रभारी संयुक्त संचालक के द्वारा मयूर गेमनानी को गलत तरीके से अरपा साडा विभाग का प्रभार सौंपा गया।
इन सभी घटनाओं को देखते हुए यह सवाल उठता है कि आखिर मयूर गेमनानी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। क्या यह सब किसी बड़े सरंक्षण में हो रहा है? क्या सत्ता में बैठे लोग इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं, या फिर यह भ्रष्टाचार और अफसरशाही के खेल का हिस्सा है?
अब यह देखना होगा कि भाजपा सरकार इस अधिकारी के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाती है या इस मामले को यूं ही ठंडे बस्ते में डाल देती है। क्या मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके नेतृत्व में यह मामला सुलझेगा, या भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी को खुली छूट दी जाएगी? कैसे कांग्रेस शासन मे नियमतीकरण मे 300 करोड़ के घोटालो मे गेमनानी ने निभाई एजेंट की भूमिका
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
Uncategorized2026.01.20बिलासपुर के लगरा में सरकारी आबादी जमीन का बड़ा वामनावतारी खेल, खसरा 400 की जमीन 1 करोड़ में बिकी, मेडिकल स्टोर संचालक और दलाल पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, राजस्व ने मौके पर जाकर जांच का दिया आश्वासन…
Uncategorized2026.01.20स्पा सेंटर वसूली कांड से हिली खाकी, पूर्व एएसपी के वायरल वीडियो पर आईजी का बड़ा एक्शन, एसएसपी को सौंपी जांच, सात दिन में रिपोर्ट तलब, पूरे पुलिस महकमे में मची जबरदस्त खलबली…
