
बिलासपुर,,, पुलिस ने अवैध कबाड पर बड़ी कार्रवाई की है! 31 टन 600 किलो अवैध कबाड़ के साथ 02 ट्रक एवं 01 माजदा को जप्त किया है! जप्त कबाड़ की कीमत 8 लाख 57 हजार रुपए का बताया जा रहा है!


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है! कि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा जिले मे चल रहे अवैध कबाडियो पर कार्यवाही के निर्देश दिये जिस पर अमल करते हुये अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जयसवाल एवं सी.एस.पी. सिविल लाईन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सिरगिटटी रजनीश सिंह द्वारा कडी कार्यवाही करते हुये तिफरा से 02 वाहन क्रमांक सीजी 04 जे.सी 5860 के चालक मिर्जा सलीम पिता मिर्जा रमजान उम्र 40 साल निवासी तालापारा एवं सी.जी 11 ए.बी. 0819 का चालक भोला विश्वकर्मा पिता घनश्याम उम्र 32 साल निवासी कुंदरापारा को उक्त वाहन से साथ अवैध कबाड से साथ पकडा गया तथा पुछने पर इमरान कबाडी होना बताया गया और तथा 01 वाहन क्रमांक सीजी 06 एम 0866 के चालक नफीस अली पिता सरीफ अली उम्र 23 साल निवासी काली मंदिर के पास तिफरा को उक्त वाहन के साथ कबाड सामान के पकडा गया उक्त कबाड के संबध मे पुछताछ करने पर फिरोज कबाडी का होना बताये जाने पर अवैघ कबाड के साथ 03 वाहनो जप्त कर त्वरित कार्यवाही करते हुये इमरान कबाडी से 02 वाहनो कुल 20 टन 600 किलो के कबाड कीमती 5 लाख मूल्य, व फिरोज कबाडी के 01 वाहन मे 11 टन कबाड कीमती 348000. इस प्रकार कुल 03 वाहन के साथ 31 टन 600 किलो कीमती 8 लाख 57 हजार का कबाड सिरगिटटी पुलिस द्वारा जप्त कर कार्यवाही की गई साथ ही जप्त माल के संबंध में जाँच की जा रही है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.24रायगढ़ में वर्दी पर दाग: वसूली के आरोप में प्रधान आरक्षक निलंबित, पुलिस महकमे में हड़कंप…
Uncategorized2026.01.24कलेक्टर–डीईओ–आईएएस जांच कमेटी सब बेअसर, शिक्षा विभाग का ‘सुपरपावर’ बाबू आखिर सस्पेंड, महीनों ड्यूटी से गायब, ट्रांसफर आदेश को ठेंगा, सवाल कायम—इतनी ताकत आखिर देता कौन, जादू चलेगा या नोट?…
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
