
बिलासपुर,,, जब लोग निगम चुनाव की नामांकन कार्रवाई में मशगूल थे! तो ठीक उसी समय यानी बुधवार की दोपहर से शाम तक राज्य उडनदस्ता की टीम बिलासपुर के दो बड़े बार के ठिकानों में छापामार कार्रवाई में व्यस्त थी! इस दौरान राज्य उडनदस्ता टीम ने दोनो बार से भारी मात्रा में बिना होलोग्राम की शराब बोतल बरामद किया है! साथ ही भारी मात्रा में गैर राज्य की मदिरा को भी जब्त किया है! अन्दर खाने से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बार में बिना होलोग्राम की बोतलों में शराब मिलावट कर बेचा जा रहा था! बताते चलें कि होलोग्राम विवाद को ही लेकर अनिल टूटेजा, एपी त्रिपाठी,अनवर ढेबर इस समय जेल की सजा काट रहे है! संभावना जाहिर की जा रही है! कि बड़ी कार्रवाई के बाद सेलर और विनित बार का लायसेंस निरस्त कर दिया जाएगा!
बुधवार को जब पूरा शहर चुनावी गणित में उलझा था! तो ठीक दोपहर से लेकर शाम तक राज्य उड़नदस्ता टीम ने शहर के दो मशहूर बार में रेड कार्रवाई कर होलोग्राम खेल का बहुत बड़ा स्कैम का पर्दाफाश किया है! राज्यस्तरीय उड़नदस्ता टीम ने आचार संहिता के बीच आबकारी आयुक्त श्याम लाल धावड़े के आदेश पर रायपुर के बाद बिलासपुर में रेड कार्रवाई का आदेश दिया! राजकीय उड़दस्ता टीम ने 29 जनवरी की दोपहर करीब 2.30 बजे शिव टाकीज चौक स्थित आनंद हॉटल के विनीत बार में धावा बोला!
विनीत बार में भारी मात्रा में बड़ी कार्रवाई
उडनदस्ता टीम ने सहायक आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह की अगुवाई में आनंद हॉटल स्थित विनित बार में कार्रवाई के दौरान भारी अनियमितता का प्रकरण दर्ज किया! टीम ने दुकान के सुरक्षा होलोग्राम और बार के लिए जारी होलोग्राम मदिरा बोतलों में चस्पा होना नहीं पाया! मतलब बार संचालक दूसरे ब्रांड की बोतल में ग्राहक को अन्य ब्रांड की शराब परोस रहे थे! टीम ने इस दौरान ऐसी मदिरा भी बरामद किया है! कि जिसमे बार होलोग्राम चस्पा नहीं था! यानी बार में मिलावटी शराब की बिक्री की जा रही थी! दोनो ही प्रकरण में टीम ने अपराध दर्ज किया है!
अन्दरखाने से मिली जानकारी के अनुसार आनंद हॉटल स्थित विनीत बार में राज्य उड़नदस्ता टीम ने 15 बोतल मदिरा बिना होलोग्राम का जब्त किया है! इसमें 2 बोतल आफ्टर डार्क,1 बोतल वेट 69,2 बोतल ब्लैक एंड व्हाइट,1 बोतल एंटीकुटी ब्लू,1 बोतल रॉयल स्टेज बैरल,1 बोतल रेड लेबल,1 बोतल ओक स्मिथ,1 बोतल ब्लैक डॉग सेनेटरी,1 बोतल टेकरी जिन,1 बोतल ओक स्मिथ गोल्ड,1 बोतल AC प्रीमियम,1 बोतल एफ सल्फर वोदका,1 बोतल जैक डेनियल शामिल है!
इसके अलावा विनीत बार से विभिन्न ब्रांड लेबलों की लगभग 3 पेटियां साबूत शीशियां के साथ बार काउंटर से जब्त किया है! इन शीशियों पर बार होलोग्राम नहीं लगे पाए गये है! जब्त 15 बोतलो में 13 नग बटवाइजर केन बीयर, 2 नग ओल्ड मॉन्क लीजेंड शामिल हैं!
सेलर बार में भयंकर गंभीर अनियमितता
विनीत बार के बाद राज्य उड़नदस्ता टीम ने जगमल चौक में हॉटल इंटरसिटी स्थित सेलर बार में शाम 6 बजे धावा बोला! हॉटल इंटरसिटी में टीम ने गंभीर प्रकार की अनिमितताओं का सामना करना पड़ा है! टीम ने इस दौरान *32 अधिक बोतल शराब बिना होलोग्राम की जब्त किया है!
बरामद 32 बोतलों में 3 बोतल अमेरिकन प्राइड, 3 बोतल जैकब्स क्रीक,2 सुला रेड वाइन,5 बोतल बकार्डी प्लेन,5 बोतल सिमरन ऑफ वोदका,1 बोतल पासपोर्ट, 1बोतल सिमरन ऑफ ऑरेंज वोदका, 4 बोतल मैजिक मूवमेंट ऑरेंज,3 बोतल मैजिक मूवमेंट प्लेन,2 बोतल सिम्बा बीयर,1 बोतल बडवाइजर प्रीमियम बीयर,1 बोतल मैजिक मूवमेंट ऑरेंज और एक बोतल हेवर्ड 5000 का शामिल है। अन्दर खाने से मिली जानकारी के अनुसार सेलर बार संचालक के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है!
फिर शुरू हुआ होलोग्राम का खेल
उड़नदस्ता टीम ने दोनों बार से बिना होलोग्राम की खाली और शराब से भरी बोतल बरामद किया है! दोनो ही जगह भारी मात्रा में भरी और खाली शराब बोतल जब्त किया है! जानकारी देते चलें कि आबकारी विभाग में शराब की गिनती,ब्राण्ड और गुणवत्ता का सारा मामला होलोग्राम से जुड़ा है! बिना होलोग्राम की शराब बेचने का सीधा मतलब है! कि शराब में मिलावट का खेल किया जा रहा है! मांगी गयी ब्राण्ड की जगह बोतल दिखाकर ग्राहक को दूसरे ब्राण्ड या मिलावटी शराब दिया जा रहा है!
मालूम हो कि होलोग्राम के खेल में इस समय आईएएस अनिल टूटेजा, एपी त्रिपाठी, एजाज ठेबर इस समय जेल में है! बताते चलें कि तीन दिन पहले ही रायपुर स्थित आबकारी आयुक्त श्याम लाल धावड़े के निर्देश पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया! सेलर और विनीत बार से अपराध में कमतर गंभीरता पाए जाने के बाद बार का लायसेंस निलंबित किया गया! बताया जा रहा है! कि विनीत और सेलर में राज्य टीम ने गंभीर अपराध पाया है! कयास लगाया जा रहा है! कि दोनो का लायसेंस निरस्त हो सकता है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
Uncategorized2026.01.20बिलासपुर के लगरा में सरकारी आबादी जमीन का बड़ा वामनावतारी खेल, खसरा 400 की जमीन 1 करोड़ में बिकी, मेडिकल स्टोर संचालक और दलाल पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, राजस्व ने मौके पर जाकर जांच का दिया आश्वासन…
Uncategorized2026.01.20स्पा सेंटर वसूली कांड से हिली खाकी, पूर्व एएसपी के वायरल वीडियो पर आईजी का बड़ा एक्शन, एसएसपी को सौंपी जांच, सात दिन में रिपोर्ट तलब, पूरे पुलिस महकमे में मची जबरदस्त खलबली…
