
रायपुर,,,, पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा व पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ लाल उमेन्द सिंह द्वारा अवैध नशे से संबंधित, प्रतिबंधित मादक पदार्थ, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप तथा सूखे नशे के तस्करी, खरीदी-बिक्री, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है!
इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन कुमार झा के निर्देशन मे थाना प्रभारी आमानाका द्वारा टीम गठित कर लगातार मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) व अन्य नशीले पदार्थ खरीदी-बिक्री, नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 30.05.25 को थाना आमानाका टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आमानाका क्षेत्र अंतर्गत नया बाइपास रोड पंजाबी ढाबा के सामने 02 व्यक्ति आल्टो कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) रखे हुये है तथा बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री अमन कुमार झा (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी आमानाका को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को मादक पदार्थ हीरोइन के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी आमानाका व उनकी टीम द्वारा आमानाका क्षेत्रांतर्गत नया बाइपास रोड पंजाबी ढाबा के सामने दो व्यक्तियो को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में सन्देहीयो ने अपना नाम सिलवेस्टर रोजेश पिता स्व. क्रिस्टोफर रोजेश उम्र 34 वर्ष निवासी 24,25अटल आवास डूमरतालाब, आमानाका, रायपुर छ. ग. एवं विजय सिन्हा पिता सतीश सिन्हा उम्र 39 वर्ष निवासी MIG 27 वीर सावरकर नगर हीरापुर आमानाका, रायपुर छ. ग. का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर पेंट की जेब में प्लास्टिक की पन्नी में बंधी हुई पुड़िया को लपेटकर छुपा कर रखा था एवं कार तलासी लेने पर कार क्रमांक सीजी 04 एमवाई 8147 केड्राइवर सीट के ऊपर सन वाइजर मे छुपाकर रखे प्लास्टिक की पन्नी में बंधी हुई पुड़िया को रखा था। जिसे पूछने पर मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) होना बताया ।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी सिलवेस्टर रोजेश एवं विजय सिन्हा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 14ग्राम 09 मिली ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) ,कीमती 1,49,000.00/- रूपये जप्त कर आरोपीयो के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 156/25 धारा 21 बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
01.सिलवेस्टर रोजेश पिता स्व. क्रिस्टोफर रोजेश उम्र 34 वर्ष निवासी 24,25अटल आवास डूमरतालाब, आमानाका, रायपुर छ. ग.
02.विजय सिन्हा पिता सतीश सिन्हा उम्र 39 वर्ष निवासी MIG 27 वीर सावरकर नगर हीरापुर आमानाका, रायपुर छ. ग.
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुनील दास, सउनि. रमेशचंद यादव, सउनि. प्राणेस्वर वर्मा, आर. गुलशन चौबे, आर. इंद्रजीत नेताम, आर.अशीष शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
14 ग्राम 09 मिली ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार
आरोपीयो के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 156/25 धारा 21 बी NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
जप्त मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) की कुल कीमत है लगभग 1,49,000.00/- रूपये ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
Uncategorized2026.01.20बिलासपुर के लगरा में सरकारी आबादी जमीन का बड़ा वामनावतारी खेल, खसरा 400 की जमीन 1 करोड़ में बिकी, मेडिकल स्टोर संचालक और दलाल पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, राजस्व ने मौके पर जाकर जांच का दिया आश्वासन…
Uncategorized2026.01.20स्पा सेंटर वसूली कांड से हिली खाकी, पूर्व एएसपी के वायरल वीडियो पर आईजी का बड़ा एक्शन, एसएसपी को सौंपी जांच, सात दिन में रिपोर्ट तलब, पूरे पुलिस महकमे में मची जबरदस्त खलबली…
