
रायपुर,,, दिनांक 05 जून 2025 की रात्रि थाना डीडी नगर क्षेत्र के महादेव घाट स्थित विसर्जन कुण्ड में कुछ लड़के-लड़कियों के बीच विवाद एवं मारपीट का वीडियो वायरल हुआ! जांच के दौरान दोनों पक्षों पर BNS की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया!
लड़कियों के बीच थाना डीडी नगर क्षेत्रांतर्गत महादेव घाट के विसर्जन कुण्ड के पास लड़ाई-झगड़ा एवं मारपीट होने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके जांच पर उक्त घटना के प्रार्थियां के थाना उपस्थित आने पर मारपीट करने वाले लड़कों के खिलाफ अपराध क्रमांक 228/25 धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस तथा दूसरे पक्ष के शिकायत पश्चात अपराध क्रमांक 233/25 धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान घटना में सम्मिलित 05 लड़कियों को थाना बुलाकर पूछताछ किया तथा घटना का वायरल वीडियो की जांच हेतु मोबाईल चेक किया गया। घटना में संलिप्त युवतियों के अनैतिक व्यापार में संलिप्तता के संबंध में पूर्व में प्राप्त गोपनीय सूचना की तस्दीकी हेतु मोबाईल चेक करने के दौरान वाट्सअप चेक करने पर इन सभी लड़कियों के मोबाईल से अनैतिक व्यापार में संलिप्तता होने के संबंध में फोटो एवं उनके साथ रेट लिखा हुआ चैटिंग मिला। विभिन्न ग्राहकों के साथ विभिन्न स्थानों पर भेजने के संबंध में चैटिंग एवं उनके साथ रेट लिखा हुआ मिला। उक्त घटना अनैतिक व्यापार से संबंधित होने का साक्ष्य सिद्ध पाये जाने से प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना डीडी नगर में अपराध क्रमांक 237/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1656 के तहत कार्यवाही करते हुए 05 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 03 युवतियां फरार है। मामले में विवेचना जारी है।
प्रकरण में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर तथा श्री राजेश देवांगन, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक आईयीसूएडब्ल्यू श्रीमती रूचि वर्मा तथा थाना प्रभारी डीडी नगर के निर्देशन में थाना डीडी नगर स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनैतिक व्यापार करने वाली 05 युवतियों को गिरफ्तार किया जाकर सराहनीय कार्य किया गया।
उक्त प्रकरण में 08 युवतियों को आरोपी बनाया गया है! जिसमें 05 युवतियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.30सुई से जेसीबी तक, आत्मनिर्भरता की कहानी—25 साल की परंपरा निभाता बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला बना कारोबार, नवाचार और रोजगार का महाकुंभ, जहाँ स्थानीय व्यापार को मिल रही नई उड़ान…
Uncategorized2026.01.30पचरी घाट बैराज बना अपराध का अड्डा—जुना बिलासपुर में युवक की चाकू से हत्या, तीन स्थानीय युवकों के नाम आया सामने; शराबियों-असामाजिक तत्वों की मौजूदगी और कमजोर निगरानी पर उठे सवाल…
Uncategorized2026.01.30गांधी जी की पुण्यतिथि पर भी छलके जाम बिलासपुर में खुली रहीं शराब दुकानें, कांग्रेस का तंज ‘बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैय्या’, सवालों में सरकार की नीति-नीयत और राजस्व की मजबूरी…
Uncategorized2026.01.30अस्पताल में ऑपरेशन, बैंक में ट्रांजेक्शन एक ही शख्स की डबल ड्यूटी! मुंगेली में ओ टी अटेंडर और सेंट्रल बैंक नौकरी का खुलासा, बैंक मैनेजर भी संदेह के घेरे में, अब जांच से खुलेगा फर्जीवाड़े का पूरा खेल…
