
बिलासपुर को लेकर कई पहचान है। इसमें एक पहचान संस्कारधानी का भी है। इसके अलावा एक पहचान बिलासपुर की धारदार पत्रकारिता भी है। पत्रकारिता को धार देने में तमाम लोगों के बीच एक नाम देने वाले शशिकान्त कोन्हेर का भी है। जिन्होने बिलासपुर पत्रकारिता को उस ऊंचाई तक पहुंचाया जिसमे बिलासपुर पत्रकारिता का मान सम्मान अविभाज्य मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ बनने के बाद 23 साल बाद भी कायम है।
पत्रकारों की समस्या हो या शहर के विकास को लेकर कोई मुद्दा शशिकान्त कोन्हेर ने जब भी बीड़ा उठाया जिम्मेदारी के साथ निभाया। नए पत्रकारों के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहे। शशिकान्त को लोग प्यार से भाऊ कहते थे। भाऊ का मतलब बड़ा भाई..इस जिम्मेदारी को उन्होने हमेशा अंतिम सांस तक गंभीरता के साथ निभाया
उन्होने कई बार मौत की चुनौती को स्वीकारा है। लेकिन जैसा की होता है कि हर योद्धा का एक समय होता है। बावजूद इसके पत्रकारिता के योद्धा ने अन्त समय में भी मौत से दो दो हाथ कर दांत खट्ठा किया। भाऊ उन बिरला पत्रकारों में है जिन्होने प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और वेव मीडिया में रहकर जमकर कलम चलाया। कभी आग लिखा तो कभी पानी..कभी पसीना लिखा तो कभी आंख का आंसू उन्होने जो भी लिखा.उसका असर आम जनमानस पर दिखाई दिया।
लेखन इतना सशक्त कि पत्रकारिता के स्तर को लेकर भाषण बाजी करने वालों का मुंह हमेशा बन्द ऱखने के लिए मजबूर होना पड़ा। उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि भाऊ वहां भी चैन से नहीं बैठेंगा ना केवल सर्वहारा वर्ग के लिए कलम चलाएंगे..बल्कि व्यवस्था को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर देंगे। जैसे की बिलासपुर में रहने के दौरान उन्होने सड़क से लेकर सदन तक अन्याय के खिलाफ गरीबों की आवाज बनकर सिस्टम को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया। भाऊ सीजी वाल परिवार आपको हमेशा याद रखेगा। सीजी वाल परिवार आपके निधन को अपनी निजी क्षति मानता है। क्योंकि इस परिवार को हमेशा आपका योगदान मिला। समस्त सीजीवाल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21वायरल वीडियो में फंसे ASP राजेंद्र जायसवाल! गृहमंत्री विजय शर्मा का सख्त आदेश – जांच कर तुरंत सस्पेंड करें, आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई, बिलासपुर पुलिस महकमे में मची सनसनी और हड़कंप।…*
Uncategorized2026.01.21रायपुर में रेप आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त! नगर निगम और प्रशासन ने दिखाई सख्त कार्रवाई, शहर में न्याय और संतोष की भावना, संदेश साफ: बच्चों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
Uncategorized2026.01.21देवनगर में जुए का जैकपॉट! ताश की महफिल पर कोनी पुलिस का छापा, 7 शातिर जुआरी धराए, 72 हजार कैश-मोबाइल-बाइक जब्त, घर बना था जुआरियों का अड्डा, अब सलाखों के पीछे पहुंचे खिलाड़ी…

