
बिलासपुर,,, बिलासपुर जिले के धार्मिक नगरी रतनपुर में नवरात्र पर्व में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ था! ठीक उसी दौरान महामाया मंदिर परिसर में चाकूबाजी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी! देर रात लाइट ठेकेदार के कर्मचारी दीपक गुप्ता और उसके साथी पर कुछ युवकों ने अचानक चाकू से हमला कर दिया, जिससे पूरा परिसर में अफरा-तफरी मच गई!

दीपक गुप्ता, जो लखराम का निवासी है! जो मंदिर परिसर स्थित ज्योति कलश भवन की लाइटिंग व्यवस्था संभाल रहा था! उसी दौरान कुछ युवक वहीं बैठ गए! करंट के खतरे को देखते हुए दीपक ने उन्हें वहां से हटने का अनुरोध किया, लेकिन बात बढ़ गई और दो युवकों ने अचानक चाकू निकालकर हमला कर दिया! घायल अवस्था में उसकी चीख सुनकर साथी मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए सिम्स रेफर कर दिया गया! बताया जा रहा है! कि एक युवक का तो हमला इतना गहरा था! कि उसकी अंतड़ी तक बाहर निकल आई!
सूचना मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है! चिंताजनक बात यह है! कि उसी रात रतनपुर में एक और स्थान पर भी चाकूबाजी की घटना घटी, जिससे शहर में दहशत का माहौल है!
श्रद्धालुओं ने सवाल उठाते हुए कहा है! कि जब नवरात्र जैसे बड़े पर्व पर लाखों की संख्या में लोग मंदिर पहुंचते हैं! तब भी अगर परिसर में इस तरह की वारदातें हो रही हैं! तो पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था किस स्तर पर है…? लोगों का कहना है! कि अगर समय रहते सुरक्षा घेरा मजबूत नहीं किया गया! तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है! अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर कितनी गंभीरता दिखाता है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
Uncategorized2026.01.20बिलासपुर के लगरा में सरकारी आबादी जमीन का बड़ा वामनावतारी खेल, खसरा 400 की जमीन 1 करोड़ में बिकी, मेडिकल स्टोर संचालक और दलाल पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, राजस्व ने मौके पर जाकर जांच का दिया आश्वासन…
Uncategorized2026.01.20स्पा सेंटर वसूली कांड से हिली खाकी, पूर्व एएसपी के वायरल वीडियो पर आईजी का बड़ा एक्शन, एसएसपी को सौंपी जांच, सात दिन में रिपोर्ट तलब, पूरे पुलिस महकमे में मची जबरदस्त खलबली…
