
बिलासपुर,,,, न्यायधानी बिलासपुर के तखतपुर स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार और तानाशाही का मामला सामने आया है! मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) बिलासपुर द्वारा जून 2025 में तखतपुर, बिल्हा, मस्तूरी और कोटा के खंड चिकित्सा अधिकारियों को कर्मचारियों के लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान हेतु दो-दो लाख रुपये की राशि प्रदान की गई थी! लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद भी तखतपुर ब्लॉक के कर्मचारियों को उनके मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं किया गया है…!
जानकारी के अनुसार, तखतपुर में पदस्थ कर्मचारि विनायक शरण चंद्रवंशी, राजेश तिवारी, संयोग श्रीवास, शकुंतला दुबे और अंजनी मिश्रा ने कई बार खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) को भुगतान हेतु आवेदन प्रस्तुत किया, किंतु हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी..!कर्मचारियों का आरोप है! कि कार्यालय में पदस्थ लिपिक भुगतान के एवज में “नजराना” मांग रहा है! और खंड चिकित्सा अधिकारी उसके विरुद्ध कार्रवाई करने से बच रहे हैं! स्थिति यह है! कि BMO तखतपुर द्वारा राशि होने के बावजूद कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया जा रहा, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है!इससे विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं! पीड़ित कर्मचारियों ने अब कलेक्टर से शिकायत करने की तैयारी कर ली है!


आश्चर्यजनक रूप से CMHO बिलासपुर को भी इस मामले की जानकारी दी गई थी, लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यह उदासीनता इस बात का संकेत है कि खंड चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नियंत्रण में नहीं हैं। बार बार आवेदन देने के बाद भी भुगतान नहीं मिलने पर प्राथी कर्मचारियों का कहना है कि यदि मेडिकल बिल जैसी छोटी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा, तो अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के फंड का उपयोग किस तरह हो रहा होगा, यह आसानी से समझा जा सकता है। अगर इस मामले की गंभीर जांच की जाए, तो सिर्फ तखतपुर ब्लॉक में ही करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा हो सकता है। अब देखना होगा कि आवेदकों को कब तक मेडिकल बिल का भुगतान मिल पाता है.??
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21वायरल वीडियो में फंसे ASP राजेंद्र जायसवाल! गृहमंत्री विजय शर्मा का सख्त आदेश – जांच कर तुरंत सस्पेंड करें, आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई, बिलासपुर पुलिस महकमे में मची सनसनी और हड़कंप।…*
Uncategorized2026.01.21रायपुर में रेप आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त! नगर निगम और प्रशासन ने दिखाई सख्त कार्रवाई, शहर में न्याय और संतोष की भावना, संदेश साफ: बच्चों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
Uncategorized2026.01.21देवनगर में जुए का जैकपॉट! ताश की महफिल पर कोनी पुलिस का छापा, 7 शातिर जुआरी धराए, 72 हजार कैश-मोबाइल-बाइक जब्त, घर बना था जुआरियों का अड्डा, अब सलाखों के पीछे पहुंचे खिलाड़ी…
