
बिलासपुर,,,, जिले के तारबहार थाना क्षेत्र स्थित आचार्या कोचिंग इंस्टीट्यूट में बुधवार को जमकर हंगामा देखने को मिला! कोचिंग स्टाफ द्वारा एक होम ट्यूटर की सरेराह पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है!

जानकारी के अनुसार, पीड़ित ट्यूटर इलाके में पढ़ाने का काम करता है! और इंस्टीट्यूट के कुछ छात्रों से बातचीत कर रहा था! इसी दौरान कोचिंग स्टाफ ने उस पर अपने ट्यूशन का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए बीच सड़क पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी!

इस दौरान फरियादी की पत्नी और मासूम बच्चा भी मौजूद था! लेकिन आचार्य कोचिंग के शिक्षकों से गुंडागर्दी दिखाते हुए मारपीट करते हुए गाली गलौज भी की जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है!
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई! मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन और NSUI के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इंस्टीट्यूट के बाहर जमकर नारेबाजी की दोनों संगठनों ने इस घटना का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी भी की और प्रदर्शनकारियों ने आरोपी स्टाफ पर सख्त कार्रवाई की मांग की है!
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाइश दी और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरु कर दी है! बताया जा रहा है! कि घायल युवक ने कोचिंग प्रबंधन और स्टाफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी! लेकिन तारबहार थाना प्रभारी ने इस मामले में समझौता करवाने का प्रयास किया और आरोपियों की गिरफ्तारी भी खास दिलचस्पी नहीं दिखाई! इतना ही नहीं थाना प्रभारी ने मीडिया में भी आपसी समझौता करने की बात कह कर अपना पल्ला झाडने की कोशिश भी लेकिन प्रार्थी द्वारा समझौता नहीं करने पर मजबूरी में तारबहार थाना में आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज लिया गया! वही अब इस मामले में तारबहार थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच करने की बात कह रही है! जबकि सोशल मीडिया में आरोपी शिक्षकों की बर्बरता साफ देखी जा सकती है! वही इस पूरी घटना की निंदा करते हुए आचार्य कोचिंग के सामने पहुंचे युवाओं ने भी बिलासपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है! और थाना प्रभारी की कार्यवाही को सवालों के घेरे में खड़ा किया है!
अब देखना होगा कि पुलिस के उच्च अधिकारी इस बात को कितनी गंभीरता से लेते है! और सरेराह पत्नी और मासूम बच्चे की बीच सड़क में बेरहमी से पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ क्या सख्त कार्यवाही का फरमान जारी करते है! वही तारबहार थाना प्रभारी द्वारा जारी मीडिया में फैलाई गई भ्रामक जानकारी के खिलाफ क्या एक्शन लेते है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.23थाना प्रभारी निलेश पांडे का एक्शन मोड, पशु तस्करों की उड़ गई नींद, रायपुर से दबोचा फरार आरोपी, 17 मवेशियों की मौत का पर्दाफाश, रतनपुर पुलिस की सख्ती से तस्करी नेटवर्क में मचा हड़कंप…
Uncategorized2026.01.23धान घोटाले की धानकूट! 181 राइस मिलों में निकला 1.32 लाख क्विंटल ‘अदृश्य धान’, 56 करोड़ का हिसाब गायब—कागज़ में 21 क्विंटल, गोदाम में बोनस फसल…
Uncategorized2026.01.22नुक्कड़ नाटक से नारी सुरक्षा का संदेश: बिलासपुर में पॉश एक्ट पर जागरूकता अभियान, चौक-चौराहों पर दिखा कानून का असर, महिला अधिकारों, हेल्पलाइन और सरकारी योजनाओं की जानकारी से गूंजा शहर…
Uncategorized2026.01.22स्पंज आयरन प्लांट बना मौत का कारखाना: भाटापारा की रियल इस्पात फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा झुलसे, एक ही परिवार के 3 सदस्य गंभीर, बिलासपुर अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग में…
