बिलासपुर,, वैसे तो डॉक्टर भगवान होते है जो हर इंसान को नया जीवन देता है, तो वही यूनिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पैसे कमाने की लालच ने इतना गिरा दिया कि मृत शरीर का इलाज करने के पैसे की मांग कर रहे थे, आपको बता दे कि आज
सुबह ईदगाह चौक से स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल भवन जाने वाले रास्ते के बीच स्थित यूनिटी अस्पताल से इलाज में घोर लापरवाही करने का मामला सामने आया। दरअसल मध्यप्रदेश जिले के अनुपपुर निवासी रमा शंकर त्रिपाठी को सड़क हादसे में घायल होने पर परिजन बीते 28 मई को यूनिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराए थे। यहां विभिन प्रकार के जांच के साथ मरीज का सर्जरी भी किया गया। इलाज के दौरान मरीज को किसी तरह की कोई राहत नही मिली ना ही उसके हालात में कोई सुधार नजर आया। वहीं मरीज बीती रात अचानक सीरियस हो गया और यूनिटी अस्पताल के लापरवाह चिकित्सको ने भी घायल रमा शंकर के परिजनों को जवाब दे दिया और संचालक ने कहा दिया कि मरीज को वेंटिलेटर में रखे है कोई सुधार नही हो रहा है इसे आप या तो घर ले जाइए या दूसरे अस्पताल ले जाइए। जब डिस्चार्ज पेपर बना तो उसमें लिखा था कि परिजन मरीज को अपने स्वेच्छा से लेकर जा रहे है, मरीज को कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार मरीज के परिजन होंगे।
डिस्चार्ज पेपर को पढ़ते ही मरीज के परिजन तैश में आ गए और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे।मीडिया को जानकारी देते हुए रामाशंकर त्रिपाठी के परिजनों ने कहा कि घायल रमाशंकर की एक दिन पहले ही यूनिटी हॉस्पिटल में मौत हो चुकी थी। यूनिटी अस्पताल संचालकों की ओर से लूट और पैसा कमाने के नियत से मृतक को वेंटिलेटर में जबरिया रखा गया था।इस तरह विभिन्न जांच, सर्जरी और फिर मृत शव को जबरिया वेंटिलेटर में रखकर पूरी तरह से मृतक के परिजनों के साथ लूट खसोट करने के बाद और पूरा बिल चुकाने के बाद मृत शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। इस पर आपत्ति जताते हुए मृतक के परिजनों ने कहा कि इस तरह का घटिया अस्पताल और अस्पताल के गैर जिम्मेदार लापरवाह चिकित्सक उन्होंने पहली मर्तबा देखा है। परिजनों ने अपील किया कि भविष्य में इस तरह के अस्पतालों का चयन ना करे जहां जान बचने की कोई उम्मीद या गुंजाइश ही ना हो।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
Uncategorized2026.01.20बिलासपुर के लगरा में सरकारी आबादी जमीन का बड़ा वामनावतारी खेल, खसरा 400 की जमीन 1 करोड़ में बिकी, मेडिकल स्टोर संचालक और दलाल पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, राजस्व ने मौके पर जाकर जांच का दिया आश्वासन…
Uncategorized2026.01.20स्पा सेंटर वसूली कांड से हिली खाकी, पूर्व एएसपी के वायरल वीडियो पर आईजी का बड़ा एक्शन, एसएसपी को सौंपी जांच, सात दिन में रिपोर्ट तलब, पूरे पुलिस महकमे में मची जबरदस्त खलबली…
