Breaking
21 Jan 2026, Wed

रोटरी ई क्लब ऑफ बिलासपुर यूनाइटेड के द्वारा बेलगहना के आदिवासियों को मच्छरदानी, क्लोरीन गोली किया वितरण

बिलासपुर,,, जिले में तेज रफ्तार से फैल रही मलेरिया कोटा ब्लॉक के बेलगहना,क्षेत्र मे मौजूदा समय में इन गांव में मलेरिया के मामले सामने आने लगे हैं। तीन दिनों के भीतर कोटा के बेलगहना क्षेत्र के तीन ग्राम सुदूर,खोलिपारा, चाटा पारा एवम नगोई के धनुहार पारा में 1000 नग मच्छरदानी,3500 क्लोरीन गोली ,एवम 500 नग बल्ब का वितरण किया गया!

आपको बता दे कि लगातार जिले में मलेरिया के मच्छर से लोगों को लगातार बीमार कर रहे
स्वास्थ्य विभाग मलेरिया नियंत्रण में पूरी तरह से फैली मलेरिया, डेंगू के लिए कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाया !

बिलासपुर के स्वास्थ्य विभाग का नियंत्रण कार्य बहुत ही धीमा है। इसी वजह से स्वास्थ्य अमला समय पर मरीज तक नहीं पहुंच पा रहा है और मरीज की हालत बिगड़ते जा रही है। वही दूसरी ओर मलेरिया के मच्छर से लोगों को लगातार बीमार कर रहा है।

यदि मलेरिया रोकने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया तो इसके और गंभीर परिणाम सामने आएंगे। इस नेक कार्य के बेलगहना तहसीलदार दुष्यंत कोसले,नायाब तहसीलदार ओमप्रकाश चंद्रवंशी, डॉ देवेंद्र सिंह ने ग्रामवासियो को साफ, सफाई रखने की सलाह दी एवम बुजुर्गो और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी! तो वही रोटरी ई क्लब के अध्यक्ष गुरमीत अरोरा सचिव डॉ चरणजीत गंभीर, के मार्गदर्शन में किया! उन्होंने कहा कि इस अवसर पर रोटरी क्लब ऐसे कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा !

कार्यक्रम में रोटरी ई क्लब के सदस्य पीयूष गुप्ता, विकास केजरीवाल,संजय दुआ,संदीप केडिया, मुकेश अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल,बालचंद जायसवाल, ने सहयोग किया! और रोटरी ई क्लब ने मलेरिया से बचने के उपाय भी बताए

इस तरह बरतें सावधानी

– घर के आसपास झाड़ियां उगने न दें।

– स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।

– घर के आसपास और पुराने बर्तनों में पानी का जमाव न होने दें।

– घर के खिड़की-दरवाजे बंद रखें।

– रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।

– घरों से मच्छर भगाने के लिए दवाओं का उपयोग करें।
– – तेज बुखार के साथ हाथ-पैर में दर्द हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें और मलेरिया जांच कराएं।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed