
थाने से लगभग आधे किलोमीटर दूर हुई वारदात
देर रात तक होटल और बार में शराब परोसने के कारण हो रही लगातार वारदात
बिलासपुर,,, शहर की कानून व्यवस्था की स्थिति दिनों दिन बदत्तर होते जा रही है। आये दिन साय साय चल रही चाकू बाजी न्यायधानी रक्तरंजित हो रही है! बस स्टैंड हत्याकांड के आरोपी को लगातार दबाव के बाद पुलिस ने ले देकर गिरफ्तार किया था! और इधर फिर रविवार को देर रात होटल सिल्वर ओक में दो गुटों के बीच चाकू और धारदार हथियारों से हिंसक झड़प हो गई! झगड़े की वजह डांस के दौरान लड़कियों से टकराने की है! घटना में शामिल युवाओं में से कई नशे में धुत थे! ऐसा बताया जा रहा जिससे झगड़ा और भी गंभीर हो गया!

इस झगड़े के दौरान जमकर मारपीट हुई और होटल से लेकर पूरे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया! मिली जानकारी के मुताबिक दोनों गुटों के बीच विवाद धीरे- धीरे इतना बढ़ गया कि नौबत चाकू और अन्य धारदार हथियारों का इस्तेमाल हुआ! जिससे नशे में चूर युवाओं ने होटल में जमकर उत्पात भी मचाया! हालात पर काबू पाने पुलिस को बुलाना पड़ा। मौके से कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया तो प्रमुख और सफेदपोश लोग वहां से भागने निकले। पुलिस के हिरासत में लिए गए युवाओं से सिविल लाइन में पूछताछ की गई, यह पहली बार नहीं है! जब इस क्षेत्र में ऐसी घटना हुई हो! कुछ समय पहले भी इसी इलाके में बीयर की बोतल फोड़कर एक युवक की गले में वार कर हत्या कर दी गई थी! जिसके बाद आरोपी को पकड़ने में पुलिस लगातार नाकाम रही!
आवश्यकता इस बात की है! कि पुलिस प्रशासन अपराध दर्ज कर खानापूर्ति करने के बजाय कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने देर रात तक खुलने वाले बार और होटलों पर प्रभावी नियंत्रण लगाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके।
क्योकि गौरांग बोबडे हत्याकांड के बाद से शहर के होटल और बारो में लगातार इस तरह की वारदात सामने आ रही है! जो न्यायधानी के लिए बेहद शर्मनाक होती जा रही है!
और ये है बिलासपुर के जिला अस्पताल का हॉल
इस तस्वीर को देखकर आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते है! कि यहाँ की स्थिति पूरे कुए और तालाबो में भंग घुली जैसी है! इस वारदात में घायल रक्त रंजित युवक अस्पताल के केजुअल्टी में तड़पते पड़ा रहा जहाँ डॉक्टर कर रहने के बावजूद कोई देखने तक नही आया ?
हत्या के प्रयास का मामला बाउंसरों पर भी कार्रवाई
सिविल लाइन टीआई प्रदीप आर्य के मुताबिक इस वारदात में अमितेश काणे और राहुल डाहिरे को चोटें आई है। जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा! अभी 2 आरोपी अभिषेक एंथोनी और तमेश राव को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों की तलाश किं जा रही है! होटल के बाउंसरों के खिलाफ भी एफआईआर किया जा रहा है! क्योकि इन लोगो पर भी उन्हें बाहर निकालकर मारपीट करने का आरोप है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
Uncategorized2026.01.20बिलासपुर के लगरा में सरकारी आबादी जमीन का बड़ा वामनावतारी खेल, खसरा 400 की जमीन 1 करोड़ में बिकी, मेडिकल स्टोर संचालक और दलाल पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, राजस्व ने मौके पर जाकर जांच का दिया आश्वासन…
Uncategorized2026.01.20स्पा सेंटर वसूली कांड से हिली खाकी, पूर्व एएसपी के वायरल वीडियो पर आईजी का बड़ा एक्शन, एसएसपी को सौंपी जांच, सात दिन में रिपोर्ट तलब, पूरे पुलिस महकमे में मची जबरदस्त खलबली…
