
बिलासपुर,,, तिफरा में एक सड़क को लेकर दो कांग्रेस नेता आपस में भीड़ गए! मामला मारपीट तक पहुंच गया था! लेकिन बीच बचाव के कारण मामला शांत हो गया! हालांकि मामला अभी शांत जरूर हो गया है! लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ है! क्योंकि एक कांग्रेस नेता ने अपनी बेशकीमती जमीन के बीच से सड़क देने से इनकार कर दिया है! नगर निगम की टीम आज तिफरा में अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी! क्योंकि यहां पर मंडपम के बगल की जमीन को बेरिकेटिंग करके बंद कर दिया गया है! कालोनी के निवासी यहीं से आना जाना करते है! दरअसल तिफरा के सेक्टर डी में कई कॉलोनियां बसी हुई है! और हजारों लोग वहां निवास करते है! कालोनी के लोग आने जाने के लिए सेक्टर डी से मंडप के बाजू के बाजू की जमीन का इस्तेमाल करते है! लेकिन 3/4 दिन पहले शैलेन्द्र जायसवाल ने इसे निजी जमीन बता कर रस्ते में गड्ढा खुदवा कर आवाजाही बंद कर दी! इसके बाद कॉलोनी वासियों को मुख्यमार्ग तक पहुंचने के लिए घूम कर यदुनंदन नगर से आना जाना करना पड़ रहा था! तब कालोनीवासियों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी! इस शिकायत के बाद निगम अधिकारी मौके पर पहुंच कर गढ्ढे को बंद कर रास्ता खुलवाया था! इसके बाद फिर से उस जगह पर से आवागमन बंद कर दिया गया! जिसे हटाने के लिए निगम की टीम गई तो विवाद की स्थिति बन गई! क्योंकि शैलेन्द्र जायसवाल वहां मौजूद था! निगम की कार्रवाई का वो विरोध कर रहे थे! जबकि कालोनीवासियों के साथ कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला भी थे! कालोनी में राजेंद्र शुक्ल का घर भी है! जो, कॉलोनी वासियों के साथ निगम अधिकारियों से बात करने पहुंचे थे! शुक्ला और कालोनीवासी वहां से अतिक्रमण हटाकर सड़क बहाल कराने पर अड़े रहे तो शैलेन्द्र जायसवाल अपनी जमीन से रास्ता नहीं देने पर अड़े हुए थे! इसी बाद को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और गाली गलौच होने लगी। नौबत झूमा झटकी और मारपीट तक पहुंच गई थी। लेकिन उपस्थित लोगों के बीच बचाव करने पर दोनों अलग हुए और मामला शांत हुआ! जायसवाल का कहना है कि जिस जमीन से लोग आना जाना कर रहे है वह उनका निजी जमीन है, वे अपनी जमीन सड़क के लिए नहीं देंगे! आसपास के लोगों का कहना है कि मामला अभी शांत जरूर हो गया है लेकिन विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21रायपुर में रेप आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त! नगर निगम और प्रशासन ने दिखाई सख्त कार्रवाई, शहर में न्याय और संतोष की भावना, संदेश साफ: बच्चों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
Uncategorized2026.01.21देवनगर में जुए का जैकपॉट! ताश की महफिल पर कोनी पुलिस का छापा, 7 शातिर जुआरी धराए, 72 हजार कैश-मोबाइल-बाइक जब्त, घर बना था जुआरियों का अड्डा, अब सलाखों के पीछे पहुंचे खिलाड़ी…
Uncategorized2026.01.21ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं, “डील एंड ड्राइव” का खेल! सकरी थाने का आरक्षक स्टिंग में कैमरे पर पकड़ा गया, वायरल वीडियो से खाकी की किरकिरी, पुलिस की साख पर फिर गंभीर सवाल खड़े…
