Breaking
25 Jan 2026, Sun

बिलासपुर में गौ मांस और हड्डी से भरी गाड़ी पकड़ी गई, हिन्दूवादी संगठनों में आक्रोश, कार्रवाई की चेतावनी कलेक्टर एसपी को दिया ज्ञापन…

बिलासपुर,,, जिले के ग्राम हरदी इलाके में गौ मांस और हड्डी से भरी एक गाड़ी पकड़ी गई है! जिससे गौ सेवा और हिन्दूवादी संगठनों में गहरी नाराजगी फैल गई है! आक्रोशित संगठनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है! उनका कहना है! कि यह घटनाएं हिन्दू धर्म की आस्था पर सीधा हमला हैं!


गौ सेवा संगठन के अध्यक्ष  विपुल शर्मा ने बताया कि यह घटना पहले भी बिल्हा, तखतपुर और रतनपुर क्षेत्रों में हो चुकी है! लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है! उनका आरोप है! कि गाड़ी में मिली कागजात के अनुसार, गौ मांस और हड्डियों को मिराज फर्टिलाइजर कंपनी में भेजा जा रहा था! जहां से इनका उपयोग आइसक्रीम, चॉकलेट, जेली, जिलेटिन और कैप्सूल जैसी दवाओं में किया जा रहा है! यह हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए अत्यधिक आघात पहुंचाने वाला है!

आक्रोशित संगठनों ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद भी स्थानीय प्रशासन गंभीर नहीं है! और गौ तस्करी, गौ मांस की बिक्री को रोकने में विफल साबित हो रहा है! उन्होंने हिन्दूवादी सरकार से मांग की है! कि इस फैक्ट्री पर कार्रवाई की जाए! और अगर यह कार्रवाई नहीं की जाती है! तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे और फैक्ट्री में धावा बोलने की चेतावनी भी दी है! साथ ही, सरकारी आवास पर गाय बांधकर विरोध करने की चेतावनी  भी दी गई है!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed